AAPના બે ધારાસભ્યો ટ્વીટર પર લડ્યા, બોલ્યા- થૂંકેલુ ચાટવુ શોભા નથી આપતુ.....
हर पार्टी का अपना घोषणा पत्र होता है, काँग्रेस के घोषणा पत्र में #पॉन्डिचेरी को तो पूर्ण राज्य देने की बात है,पर #दिल्ली को लेकर कोई बात नही है,साफ है कि काँग्रेस के लिये अब"दिल्ली-पूर्ण राज्य"मुद्दा नही रहा। वहीं आप इसी मुद्दों को अपना प्रमुख मुद्दा बना रही है#गठबंधन कैसे होगा?
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 2, 2019
आप क्या चाहती हैं ? पूर्ण राज्य या ..... https://t.co/rEpwnhsRJh
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 2, 2019
मेरे चाहने ना चाहने से क्या फ़र्क पड़ता है.... वैसे भी यह पूछने का समय अब निकल चुका है... अब तो दिल्ली की जनता ही तय करेगी। https://t.co/4hbvPr2KlI
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 2, 2019
मेरी जनता मुझे बखूबी जानती है, 2020 आने पर पूरा 5 साल का जवाब-हिसाब और क्या सोचती हूँ सब बता दूँगी, दूसरी बात मैं आप से उलट सोचती हूँ, जनता से अधिक नेता को पता होना चाहिए कि उसकी जनता क्या सोचती और चाहती है,नेता को वही करना चाहिये, नाकि जनता पर अपनी थोपनी चाहिये। https://t.co/uYS9Lt5Glz
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 2, 2019
छोटे भाई, धोखा मत दो बड़ी बहन को, यह आदत अब बदल लो, वचन दिया है,अब कल 3 बजे ,जामा मस्जिद गेट नंबर 1 पर पहुँच जाना। थूक कर चाटने की आदत तो भाजपाइयों की है, आप को यह शोभा नही देता। कल मुझे छोटे भाई सौरव का इंतज़ार रहेगा। शुभ रात्रि ????. जय हिंद !!! https://t.co/hz7iezCgOZ
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 2, 2019
आप को इतनी जल्दी क्या है ? क्यों इतने बैचैन हैं ? कुछ तो पहले ही जा चुके हैं, कुछ अभी आसानी से जाने वाले नही हैं:) कोशिश जारी रखिये :). आप तो अभी सर्वे कर मुझे जनता से पूछने और मेरे साथ चलने की बात कह रहे थे :), 3अप्रैल, 3बजे ,जामा मस्जिद गेट नंबर 1 पर इंतज़ार रहेगा,आइयेगा जरूर। https://t.co/9axuCb4s8a
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 2, 2019
जिसे हम #लोकतंत्र समझते थे, आज #प्रश्न करने पर उन्हें वह #अनुशासनहीनता लगने लगी।#तानाशाही के दौर में, लगता है उसे भी अब कुछ सुनना पसंद नही। बड़े आये, बड़े चले गए, ना कुछ लाया था साथ, ना कुछ साथ ले जायेगा।#घमंड में कोई लंबा जिया नही।#कुर्सी तो आनी जानी है,#लालच इसका हमें नही !
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 3, 2019